सागर, 29 जुलाई 2025।
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देश पर जिले में शासकीय स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता व अनुशासन की निगरानी के लिए औचक निरीक्षण की कार्यवाही तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द जैन ने आज विकासखण्ड जैसीनगर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसुरहाई, शासकीय हाईस्कूल बरोदा सागर, शासकीय उमावि भापेल, सीहोरा और पीएमश्री विद्यालय मसुरहाई में उपस्थिति, शिक्षण गतिविधियों और व्यवस्था की गहन जांच की गई।

भापेल और सीहोरा विद्यालयों में संतोषजनक स्थिति
निरीक्षण के दौरान शासकीय उमावि भापेल व सीहोरा विद्यालयों में शिक्षक समय पर उपस्थित पाए गए तथा कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से हो रहा था। यहां की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं और शैक्षणिक माहौल सकारात्मक रहा।
मसुरहाई विद्यालय में गंभीर लापरवाही उजागर
वहीं दूसरी ओर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसुरहाई में निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। प्राथमिक विभाग पूरी तरह बंद पाया गया और माध्यमिक विभाग के 14 में से 10 शिक्षक अनुपस्थित मिले। यहां तक कि अतिथि शिक्षक भी ड्यूटी से गैरहाजिर थे।
विद्यालय की प्राचार्य संस्था पर नियंत्रण नहीं रख पा रही हैं, जिससे स्कूल की व्यवस्थाएं पूरी तरह अव्यवस्थित थीं। यह स्थिति छात्रों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली है।

इन शिक्षकों पर गिरी गाज
निरीक्षण में जिन शिक्षकों की अनुपस्थिति दर्ज की गई, उनमें उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्री मुकेश कुमार सैनी, श्री महेश कुमार अहिरवार, गुड्डी खाटोल, रूबी पटैल, अनीता शर्मा, विनीत कुमार जैन, मीना कोरी, अविनाश मिश्रा और प्राथमिक शिक्षक शबनम खान शामिल हैं।
इन सभी शिक्षकों की अनुपस्थिति बिना किसी पूर्व सूचना के पाई गई, जो शासकीय सेवा नियमों के स्पष्ट उल्लंघन की श्रेणी में आता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
नियमित कार्रवाई की चेतावनी
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द जैन ने स्पष्ट रूप से कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में अनुशासन और उपस्थिति को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि इस प्रकार के औचक निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे और दोषी कर्मचारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह निरीक्षण न केवल शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में एक गंभीर प्रयास है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि छात्रों के भविष्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट रिपब्लिक सागर मीडिया !
संवाददाता – अर्पित सेन
7806077338, 9109619237