ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित निंबाजी की खो में 6 दिन पहले कुएं में मिले अज्ञात युवक के शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने गुरुवार शाम करीब 5:45 बजे कुएं में शव देख पुलिस को सूचना दी थी। जनकगंज पुलिस और SDERF टीम मौके पर पहुंची और रस्सी व कांटे की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

मृतक युवक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच आंकी गई है। शव के हाथ-पैर रस्सियों से बंधे थे, जिससे पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से कुएं में फेंका गया होगा। शव से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ। अनुमान है कि शव कुएं में 10 से 15 दिन पुराना है। सिर का मांस कीड़े-मकोड़े खा गए थे, जिससे पहचान मुश्किल हो रही है।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे दो दर्जन से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली है, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। जनकगंज थाना पुलिस ने शहर के सभी थानों से गुमशुदगी की रिपोर्टें भी मंगवाईं, पर युवक की पहचान नहीं हो पाई।
सीएसपी किरण अहिरवार के अनुसार, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है