बड़वानी के अंजड थाना क्षेत्र में चकेरी ठीकरी हाईवे पर बुधवार सुबह ग्राम मंडवाड़ा के पास खड़ी एक बस (क्रमांक MP 10P 7773) में अचानक आग लग गई। बस में सो रहे क्लीनर गोपाल सितोले ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। घटना के दौरान आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के अनुसार, बस सनावद से बड़वानी जा रही थी। मंगलवार को तकनीकी खराबी के कारण यह ग्राम मंडवाड़ा के पास रुक गई थी। बस में केवल गोपाल सितोले मौजूद था।बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लग गई, जो देखते ही देखते भयावह हो गई। गोपाल ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू की। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।