जिला स्तरीय मोगली महोत्सव 2025 सागर में संपन्न

Spread the love

सागर, 14 सितंबर 2025।
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सागर में जिला स्तरीय मोगली महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन 13 सितंबर को संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के 11 विकासखंडों से चयनित कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 5 से 8) और वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12) की कुल 22 टीमें (प्रत्येक टीम में एक बालक एवं एक बालिका) और उनके मार्गदर्शक शिक्षक शामिल हुए।


कार्यक्रम का उद्घाटन और संदेश

महोत्सव का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द्र जैन और नोडल अधिकारी श्री सुधीर तिवारी, प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

  • जिला शिक्षा अधिकारी श्री जैन ने अपने संबोधन में कहा –
    “मोगली जंगल में जानवरों के बीच पला और उसने हमें पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण का बड़ा संदेश दिया। विद्यार्थी भी इस शिक्षा को आत्मसात करें और हर वर्ष कम से कम एक पेड़ अपनी माँ के नाम से अवश्य लगाएँ।”
  • श्री सुधीर तिवारी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा –
    “आप सभी आज के युग के मोगली हैं। जिस प्रकार मोगली जानवरों के साथ रहा, उसी तरह हमें यह समझना होगा कि जंगल और वन्यजीव हमारे जीवन के लिए कितने आवश्यक हैं। इनका संरक्षण होगा तो पर्यावरण स्वतः सुरक्षित रहेगा।”

रोचक क्विज़ प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग की सभी 11-11 टीमों को हाथी, जिराफ, खरगोश, बंदर, मोर, भालू और वाघ जैसे वन्यजीवों के नाम दिए गए।

  • क्विज़ मास्टर श्रीमती पुष्पा लोधी और श्री मनीष गौतम ने मल्टीमीडिया क्विज़ को बेहद रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया।
  • प्रतियोगिता में “सटपट वोल”, “सोच समझ कर”, “परखी नजर” और “मुझे पहचानो” जैसे राउंड्स रखे गए।
  • प्रश्न मुख्य रूप से पर्यावरण संरक्षण, मध्यप्रदेश की जैव विविधता और राज्य की विशेषताओं पर आधारित रहे।

राज्य स्तरीय महोत्सव के लिए चयनित टीमें

प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए, जिसके अनुसार कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग की विजेता टीमें अक्टूबर में पेंच अभ्यारण्य में आयोजित राज्य स्तरीय मोगली महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

कनिष्ठ वर्ग

  1. प्रथम स्थान – बंदर टीम
    • मानसी कुर्मी (शासकीय हाईस्कूल भैसा भीष्मनगर राहतगढ़)
    • शिवकुमार कुशवाहा (शासकीय सांदिपनी विद्यालय राहतगढ़)
  2. द्वितीय स्थान – कंगारू टीम
    • हेमा अहिरवार (शासकीय सांदिपनी विद्यालय रहली)
    • लकी मिश्रा (शासकीय सांदिपनी विद्यालय रहली)
  3. तृतीय स्थान – शेर टीम
    • अनन्या अहिरवार (शासकीय सांदिपनी विद्यालय जैसीनगर)
    • निखिल अहिरवार (शासकीय सांदिपनी विद्यालय जैसीनगर)

वरिष्ठ वर्ग

  1. प्रथम स्थान – हाथी टीम
    • खुशी दांगी (शासकीय हाईस्कूल पिपरिया चमारी वंड़ा)
    • कार्तिक काछी (शासकीय हाईस्कूल पिपरिया चमारी वंड़ा)
  2. द्वितीय स्थान – जिराफ टीम
    • स्वाति कुर्मी (शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली)
    • कृपा शंकर घोषी (शासकीय सांदिपनी विद्यालय रहली)
  3. तृतीय स्थान – बंदर टीम
    • वंदना अहिरवार (शासकीय सांदिपनी विद्यालय राहतगढ़)
    • देबेन्द्र अहिरवार (शासकीय सांदिपनी विद्यालय राहतगढ़)

सफल आयोजन और धन्यवाद ज्ञापन

प्रतियोगिता में स्कोरर के रूप में श्री नीलेश राजपूत एवं श्री भूपेन्द्र सिंह राजपूत, तकनीकी सहायक श्री आकाश कुशवाहा, और प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमती शिवाली साहू एवं सहयोगी कु. सैफाली रावत की सक्रिय भूमिका रही।
कार्यक्रम के समापन पर जिला विज्ञान अधिकारी श्री आर.पी. अग्निहोत्री ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री राजीव तिवारी, श्री एन.एस. हजारी, श्री वीजू थॉमस, श्री प्रदीप शर्मा और श्री मनमोहन दुबे सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।


सार

सागर में संपन्न यह जिला स्तरीय मोगली महोत्सव न केवल एक प्रतियोगिता रहा, बल्कि बच्चों को पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण का जीवंत संदेश देने वाला प्रेरक आयोजन साबित हुआ। विजेता टीमें अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *