नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विकास और सड़क संपर्कता को सुदृढ़ बनाने की दिशा में विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने मंगलवार देर रात भोपाल में लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री राकेश सिंह से मुलाकात की। बैठक में उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए उनकी शीघ्र स्वीकृति एवं निर्माण प्रारंभ कराने का अनुरोध किया।
🔹 एसएएफ बटालियन–नरवानी सड़क की लंबित प्रशासकीय स्वीकृति पर जोर
विधायक लारिया ने विशेष रूप से एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग की चर्चा की, जो
- मध्यप्रदेश शासन के बजट सत्र 2023–24,
- लोक निर्माण विभाग,
- तथा माननीय मुख्यमंत्री की अनुशंसा के बाद भी अभी तक प्रशासकीय स्वीकृति हेतु लंबित है।
उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि इस महत्वपूर्ण मार्ग की स्वीकृति तत्काल प्रदान की जाए, ताकि आवागमन सुगम हो सके और क्षेत्र का विकास तेजी से हो।

🔹 कई प्रमुख सड़क परियोजनाओं की मांग रखी
विधायक ने विधानसभा क्षेत्र की अन्य आवश्यक सड़क मार्गों और निर्माण कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया। इनमें प्रमुखतः शामिल हैं—
- बम्होरी तिराहा से गढ़पहरा तक फोर लेन निर्माण कार्य
- सानोधा से सिमरिया (मझगुवां) तक सड़क मार्ग निर्माण
- जिंदा से बहरिया चौराहा तक सड़क मार्ग
- भापेल–जैसीनगर तिगड्डा से पाटन मार्ग तक सड़क मार्ग
- खुरई मार्ग एनएच-14 से नगना ढोंगा–बरोदिया मार्ग का मजबूतीकरण कार्य
- मदनपुर–खिरिया नीखर मार्ग तक सड़क मार्ग निर्माण हेतु स्वीकृति
इन सभी मार्गों को क्षेत्र की ग्रामीण एवं शहरी आबादी के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण होने पर यातायात में सुविधा के साथ सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
🔹 मंत्री राकेश सिंह ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया
मंत्री राकेश सिंह ने विधायक लारिया की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि—
- नरयावली विधानसभा क्षेत्र की लंबित सड़क परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
- आवश्यक स्वीकृतियां शीघ्र जारी कर निर्माण कार्यों को गति प्रदान की जाएगी।
🔹 क्षेत्रवासियों में उम्मीदें
विधायक की इस सक्रिय पहल से नरयावली विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों में उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में क्षेत्र की सड़क संपर्कता में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। कई महत्वपूर्ण मार्ग वर्षों से निर्माण या उन्नयन की प्रतीक्षा में हैं, जिनके पूरा होने से स्थानीय विकास को नई दिशा मिलेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट रिपब्लिक सागर मीडिया !
संवाददाता – अर्पित सेन
7806077338, 9109619237