नर्मदापुरम में बुधवार रात करीब 10:30 बजे इटारसी रोड डबल फाटक के पास एक युवक खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा मिला। राहगीरों ने देखा तो भीड़ जमा हो गई। देहात थाना की एसआई मोनिका गौर मौके पर पहुंचीं और घायल को लोगों की मदद से पुलिस वाहन में निजी अस्पताल ले जाया गया। घायल की पहचान गौतम मालवीय, शिवाजी नगर, रसूलिया निवासी के रूप में हुई, जो टी स्टॉल चलाता है।

सिर में गहरी चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी हालत बिगड़ने पर रात 12:30 बजे उसे भोपाल रेफर किया गया। घटनास्थल पर गौतम के पास बच्चों के आधार कार्ड और चॉकलेट मिले, जिससे आशंका है कि वह बच्चों के लिए चॉकलेट खरीदकर लौट रहा था। उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर होने से परिजनों से संपर्क हुआ।

थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। यह पता नहीं चला कि युवक को वाहन ने टक्कर मारी या वह मवेशी से टकराया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान जुटा रही है। अभी तक कोई गवाह सामने नहीं आया है।