नाग पंचमी पर खुरई में पहलवानों ने लगाए दांव-पेंच, वीर अर्जुन सेना द्वारा भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन

Spread the love

खुरई | 30 जुलाई 2025
खुरई में नाग पंचमी के पावन अवसर पर वीर अर्जुन मानव सेवा समिति (वीर अर्जुन सेना) द्वारा वर्षों पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन वर्ष 2008 से निरंतर जारी है, और अब यह खुरई की सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा बन चुका है।

त्योहार के शुभ अवसर पर शहर के प्रमुख अखाड़ों में पूजा-अर्चना के साथ कुश्ती का पर्व धूमधाम से मनाया गया। नगर खलीफा राकेश नामदेव ने परंपरागत विधि से अखाड़ा पूजन कर आयोजन की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि नाग पंचमी पर अखाड़े की पूजा करने और सलामी कुश्ती कराने की परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है, जिसे संरक्षित रखने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

इस आयोजन में शहर के कई प्रसिद्ध अखाड़ों ने भाग लिया, जिनमें शामिल थे:

  • श्री बजरंग अखाड़ा
  • राष्ट्रीय व्यायाम शाला
  • हनुमान अखाड़ा
  • अर्जुन अखाड़ा
  • भीम अखाड़ा

इन अखाड़ों के पहलवानों ने अपने दमखम और दांव-पेंच से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। आयोजन में शामिल लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से खुरई में बड़े स्तर का कोई दंगल नहीं हुआ है, लेकिन आने वाले समय में प्रदेश स्तरीय भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन करने की योजना बनाई जा रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पहलवानों और आयोजकों ने कहा कि नाग पंचमी पहलवानों के लिए एक विशेष पर्व होता है। यह दिन कुश्ती के प्रति समर्पण, शक्ति और परंपरा का प्रतीक है। आषाढ़ मास के पहले मंगलवार से ही छोटे बच्चों को कुश्ती का प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया जाता है और नाग पंचमी के दिन सलामी कुश्ती के रूप में उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान किया जाता है।

इस अवसर पर शहर के कई सम्माननीय लोग एवं पहलवान उपस्थित रहे। कुदरत अली, पार्षद देशराज यादव, व्यायाम शाला अध्यक्ष भारत यादव, लल्लू गोंड, गौरव नागा, शनि गोंड समेत सैकड़ों की संख्या में पहलवान एवं खेल प्रेमी आयोजन स्थल पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने कहा कि कुश्ती न केवल एक खेल है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत है, जिसे संरक्षित करने का कार्य हर नागरिक की जिम्मेदारी है। आने वाले समय में खुरई को प्रदेश के प्रमुख कुश्ती केंद्रों में शामिल करने का संकल्प भी लिया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट रिपब्लिक सागर मीडिया !

संवाददाता – मोहसिन खान
81207 15040, 9109619237

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *