बड़वानी-सेंधवा स्टेट हाईवे 39 पर धाबाबावड़ी के पास बुधवार शाम 10-12 बदमाशों ने मजदूरों से भरी पिकअप को रोककर लूटपाट और मारपीट की। बदमाशों ने एक्सीडेंट का आरोप लगाकर मजदूरों से 25 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन छीन लिए। मारपीट में पचगांव निवासी कमल (26) के सिर में गंभीर चोट आई।

पीड़ित शांतिलाल ने बताया कि वे बाल कुंआ से मजदूरी कर पचगांव लौट रहे थे। तभी 10-12 बाइक सवारों ने उनकी पिकअप को रोका और एक्सीडेंट का बहाना बनाकर मारपीट शुरू कर दी। डर से कुछ मजदूर भाग गए, लेकिन शांतिलाल और ड्राइवर बदमाशों के हाथ लगे। शांतिलाल के सिर पर चोट आई और उनके पास से 5 हजार रुपये छीने गए। बदमाशों ने मजदूरों की मजदूरी के 25 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिए।

पीड़ितों ने शहर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की। थाना प्रभारी दिनेश चौहान ने बताया कि मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू हो गई है। यह हाईवे मध्यप्रदेश को महाराष्ट्र और गुजरात से जोड़ता है, जहां दिन-रात वाहनों की आवाजाही रहती है।