बरोदियाकलां, रजवांस और जुझारपुरा में 46.49 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन संपन्न !

Spread the love

खुरई विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए विकास कार्य लगातार जारी हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिला पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज भूपेंद्र सिंह ने बरोदियाकलां, रजवांस और जुझारपुरा में कुल 46.49 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

बरोदियाकलां के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 4.50 करोड़ रुपये की लागत से नवीन भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। साथ ही विद्यालय परिसर में आवश्यक मरम्मत एवं अन्य विकास कार्यों की स्वीकृति भी दी गई, जिनका कार्य आज से प्रारंभ हो गया। इसके अलावा उ.मा. विद्यालय रजवांस में 4.50 लाख रुपये तथा जुझारपुरा में 37.49 लाख रुपये लागत से पंचायत भवन निर्माण का भूमिपूजन भी संपन्न हुआ।

अपने उद्बोधन में श्रीमती सरोज भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा में शिक्षा के लिए किए गए विकास कार्य पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक श्री भूपेंद्र सिंह की दूरदर्शी सोच का परिणाम हैं। जहाँ नए भवनों की आवश्यकता थी, वहाँ निर्माण कराया गया और जहाँ मरम्मत जरूरी थी, वहाँ तत्काल राशि उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि बेटियों के उत्थान और शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार की अनेक जनहितैषी योजनाएँ जैसे निःशुल्क ड्रेस, स्कॉलरशिप, साइकिल वितरण और लाड़ली लक्ष्मी योजना बेटियों के भविष्य को संवारने का काम कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि खुरई में संदीपनी विद्यालय और पीएमश्री स्कूल का प्रारंभ होना क्षेत्र की शैक्षिक उन्नति का बड़ा कदम है। आने वाले समय में कॉलेज भवनों का निर्माण भी स्थानीय युवाओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराएगा।
छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आज की बेटियाँ हर क्षेत्र में अग्रणी हैं। “इंजीनियर, डॉक्टर, कलेक्टर जैसे बड़े पदों पर पहुँचकर आप न केवल अपना बल्कि खुरई का नाम भी रोशन करें,” उन्होंने कहा।

कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—जीपी अहिरवार बीईओ, मीना देवी कुशवाहा, नीतेश यादव, संदीप दुबे, कैलाश सिंह, राजकुमार रिछारिया, आरसी दुबे, संतोष पुजारी, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, पार्षदगण तथा ग्राम प्रतिनिधि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *