भोपाल के कोलार इलाके में दानिशकुंज के पास बुधवार रात 10:30 बजे तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में कुसुम कुशवाह (52) की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके बेटे राजन को मामूली चोटें आईं। बोलेरो में सवार चार युवक एक काले स्कॉर्पियो का पीछा कर रहे थे, जिसमें शराब तस्कर थे। लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण यह हादसा हुआ।

घटना के समय पास से एक राजनेता का काफिला गुजर रहा था, जिसके लिए पुलिस तैनात थी। पुलिस ने तुरंत बोलेरो को रोककर चारों युवकों को हिरासत में लिया। बोलेरो में शराब कंपनी के कर्मचारी सवार थे। मौके पर चालक की पिटाई हुई, जिसका वीडियो वायरल हो गया।
कुसुम, दामखेड़ा ए सेक्टर की निवासी, डी मार्ट के पास 20 दिन पहले शुरू की चाय-नाश्ते की दुकान चलाती थीं। वे बेटे के साथ होटल बंद कर घर लौट रही थीं। उनके पति की चार साल पहले कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।