सागर, मध्यप्रदेश।
मध्य प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर स्थित वेदांती परिसर आश्रम में आयोजित सात दिवसीय श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव में सहभागिता कर परम पूज्य संत श्री श्री 1008 रावतपुरा सरकार जी के दर्शन किए और उनका दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने कहा कि संतों की उपस्थिति किसी भी क्षेत्र के लिए सौभाग्य का प्रतीक होती है। उन्होंने कहा, “जहां संतों के चरण पड़ते हैं, वहां सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है। यह हमारा सौभाग्य है कि श्री रावतपुरा सरकार जी की कृपा सागर और समूचे बुंदेलखंड पर बनी हुई है।”
उन्होंने महोत्सव में शामिल होकर क्षेत्रवासियों की खुशहाली, सामाजिक सद्भाव और समृद्ध भविष्य की कामना की। मंत्री राजपूत ने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे जन-जीवन में संतुलन और सद्भाव बना रहता है।

रावतपुरा सरकार आश्रम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस महोत्सव में देशभर से श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस वर्ष भी भारी संख्या में भक्तगण वेदांती परिसर पहुंचे और पूज्य श्री के दर्शन कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की इस उपस्थिति ने न केवल महोत्सव की गरिमा बढ़ाई, बल्कि जनप्रतिनिधियों की आध्यात्मिक आस्था और क्षेत्रीय विकास के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाया।
ब्यूरो रिपोर्ट रिपब्लिक सागर मीडिया !
संवाददाता – अर्पित सेन
7806077338, 9109619237