नरयावली विधानसभा के विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से सौजन्य भेंट की। बैठक में विधायक लारिया ने क्षेत्रीय सड़क विकास परियोजनाओं की त्वरित प्रगति और कुछ तकनीकी पुनरावलोकन के लिए महत्वपूर्ण अनुरोध प्रस्तुत किए।

विधायक लारिया ने सबसे पहले मंत्री गडकरी का अभिनंदन करते हुए उनके दूरदर्शी एवं नवोन्मेषी दृष्टिकोण से देश में बुनियादी ढाँचे के विकास में योगदान के लिए पुष्पगुच्छ भेंट किया। इसके उपरांत उन्होंने नरयावली क्षेत्र के दो प्रमुख मांग-विषयों को बलपूर्वक उठाया —
मकरोनिया चौराहे पर फ्लाईओवर की लंबाई में वृद्धि का आग्रह
लारिया ने कहा कि NH-44 (छतरपुर मार्ग) पर मकरोनिया चौराहा व्यावसायिक और आवागमन के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र है। वर्तमान में प्रस्तावित फ्लाईओवर की लंबाई लगभग 900 मीटर निर्धारित है, जो घने व्यावसायिक क्षेत्र को काटते हुए बन रहा है। विधायक ने बताया कि प्रस्तावित फ्लाईओवर के निर्माण के उपरान्त छतरपुर दिशा में आर.ओ.बी. के निर्माण के बाद फ्लाईओवर के नीचे केवल लगभग 4 मीटर की सर्विस रोड ही शेष रहेगी, जो व्यापारिक गतिविधियों और स्थानीय ट्रैफिक के संचालन के लिए अपर्याप्त है।
समाधान के रूप में लारिया ने अनुरोध किया कि फ्लाईओवर की लंबाई को पुनरीक्षित कर 2400 मीटर किया जाए तथा इसे पूर्व निर्मित LC नं.-30 पर बने आर.ओ.बी. से जोड़ दिया जाए। इससे फ्लाईओवर के नीचे बनने वाली सर्विस रोड की चौड़ाई लगभग 7 मीटर तक उपलब्ध होगी, जिससे स्थानीय व्यापारियों को आवश्यक लोड-अनलोड, खुला स्थान और आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी तथा शहर के अंदर से होकर निकलने वाले ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।
केंद्रीय विश्वविद्यालय—ढाना फोरलेन परियोजना की मांग
विधायक लारिया ने केंद्रीय विश्वविद्यालय (सागर) से बम्होरी चौराहा होते हुए ढाना तक के मार्ग के फोरलेन निर्माण के लिये भी केंद्रीय सहयोग की मांग की। उन्होंने बताया कि इस फोरलेन से क्षेत्रीय कारोबार, आवागमन एवं आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी और राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े महत्वपूर्ण केन्द्रों के बीच कनेक्टिविटी सुधरेगी।
मंत्री ने जताया सहयोग का आश्वासन
केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने विधायक के दोनों ही अनुरोधों को गंभीरता से सुना और मकरोनिया फ्लाईओवर तथा सागर—ढाना फोरलेन प्रासंगिकताओं पर तकनीकी और नीतिगत स्तर पर सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा में समन्वय करके प्रावधानों तथा चुनावी/अन्य प्रशासनिक बाधाओं के संदर्भ में शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा जाने की भी संभावना जताई।
विधायक लारिया ने बैठक के सफल समापन पर केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि परामर्शित संशोधनों एवं नई लंबाई-स्वीकृति से स्थानीय व्यापारियों, यात्रियों व जनता को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा तथा क्षेत्रीय विकास को मजबूती प्राप्त होगी। उस दौरान परियोजना से जुड़े तकनीकी दस्तावेज और मानचित्रों का आदान-प्रदान भी किया गया, ताकि पक्षों के मध्य आवश्यक तकनीकी मूल्यांकन शीघ्र प्रारम्भ हो सके।
C