अहमदाबाद विमान हादसे के दिवंगतों को भाजपा यमुना ताई मंडल ने दी श्रद्धांजलि, कैंडल जलाकर मौन रख जताया शोक
सागर।
अहमदाबाद में हाल ही में हुए एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर पूरे देश में शोक की लहर है। इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के यमुना ताई मंडल द्वारा सागर के ह्रदय स्थल ‘तीन बत्ती’ पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, जिला मंत्री सुषमा यादव, मंडल अध्यक्ष अमित बैसाखिया, मंडल महामंत्री विकास केशरवानी, राहुल साहू सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि, घायलों के लिए की प्रार्थना
श्रद्धांजलि सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर हादसे में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर अपने भाव प्रकट किए और घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
“पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ” – श्याम तिवारी
मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा,
“अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे में बड़ी संख्या में हमारे भाई-बहनों की दुखद मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। इस हादसे से पूरा देश स्तब्ध और दुखी है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से हम सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं घटनास्थल का दौरा कर घायलों से मुलाकात की है, जो इस बात का प्रतीक है कि सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है।

बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति
श्रद्धांजलि सभा में पार्षद रानी पराग बजाज, प्रीति केसरवानी, वरिष्ठ नेता अजय लंबरदार, महामंत्री कुलदीप खटीक, उपाध्यक्ष दीपक जैन, आकाश ठाकुर, सोनू चौहान, चिराग सबलोक, हर्षित साहू, नमन समैया, राहुल वैघ, राहुल पडेले, कैलाश गुप्ता, अखिलेश कोठिया, सुमित यादव, हिमांशु जोशी, विजय पटेल, जय सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आम नागरिक उपस्थित रहे।
सभा का उद्देश्य न केवल दिवंगतों को श्रद्धांजलि देना था, बल्कि यह संदेश देना भी था कि पूरे देश की जनता इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है।
ब्यूरो रिपोर्ट रिपब्लिक सागर मीडिया !
7806077338, 9109619237