विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने शनिवार को सागर के राजीवनगर वार्ड स्थित राम गली में विधायक निधि से निर्मित भव्य सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। भोपाल रोड स्थित यह क्षेत्र मजदूर वर्ग और निम्न आय वर्ग के परिवारों की सेवा बस्ती के रूप में जाना जाता है। लंबे समय से यहां के नागरिकों की मांग थी कि सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उन्हें एक स्थायी स्थल उपलब्ध कराया जाए। विधायक जैन ने इस जनहित की मांग को स्वीकार करते हुए सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी थी, जो अब पूरी तरह तैयार होकर जनता को समर्पित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों ने विधायक शैलेंद्र जैन का भव्य स्वागत किया। पुष्पवर्षा, नारियल एवं शाल-श्रीफल भेंट कर नागरिकों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया। भवन परिसर में माहौल पूरी तरह उत्साह और कृतज्ञता से भरा हुआ था।
अपने संबोधन में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि “विधायक निधि का सही उपयोग तभी सार्थक है, जब उससे समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले। यह भवन मजदूर, निम्नवर्ग और आम नागरिकों के लिए सामाजिक एकता और सहयोग का केंद्र बनेगा। जनता के हित में कार्य करना ही सच्ची सेवा है।”
उन्होंने कहा कि “यहां के लोग बड़े मैरिज गार्डन या निजी स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पाते, इसलिए यह भवन उनके लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा। इसका उपयोग विवाह, सामाजिक बैठकें, संस्कार कार्यक्रम और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए किया जा सकेगा।”
विधायक जैन ने भवन के रखरखाव और उपयोगिता बनाए रखने के लिए नागरिकों से एक स्थानीय प्रबंधन समिति गठित करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि “यदि हम सब मिलकर इसकी देखभाल करेंगे, तो यह भवन वर्षों तक समाज की सेवा करता रहेगा।”
इस अवसर पर पार्षद पहलाद पटेल, निर्भय घोसी, डॉ. दशरथ मालवीय, चेतराम अहिरवार, रिंकू राज, देवेश बचकैया, राजेश पटेल, देवेंद्र अहिरवार, राजेश कुशवाहा, अंजय यादव, विजय अहिरवार, टीकाराम अहिरवार, मंगल अहिरवार, भूपेंद्र अहिरवार, नरेंद्र अहिरवार, रणधीर अहिरवार सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। उपस्थित नागरिकों ने इस भवन को “जनता का भवन” बताते हुए कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा।