राज्यपाल से भेंट कर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कैदियों के पुनर्वास व तेंदूपत्ता नीति पर दिए महत्वपूर्ण सुझाव !

Spread the love

सागर के विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने हाल ही में राजभवन, भोपाल में मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को सागर केंद्रीय जेल में कैदियों द्वारा निर्मित हथकरघा के वस्त्र और दुपट्टा भेंट कर “आचार्यश्री विद्यासागर हथकरघा केंद्र” की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह केंद्र कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सफल पहल है, जिससे जेल में बंद प्रत्येक कैदी को 5 से 7 हजार रुपये मासिक आय प्राप्त हो रही है।

विधायक जैन ने आग्रह किया कि इस सराहनीय मॉडल को प्रदेश की अन्य जेलों में भी लागू किया जाए, जिससे बंदियों को पुनर्वास का अवसर मिले और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

इसके अतिरिक्त, विधायक जैन ने तेंदूपत्ता व्यापार से जुड़े मुद्दों को भी राज्यपाल के समक्ष विस्तार से रखा। उन्होंने बताया कि सागर सहित बुंदेलखंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तेंदूपत्ता का उत्पादन होता है, परंतु इसका लाभ स्थानीय लोगों को नहीं मिल पाता। बाहरी व्यापारी विशेषकर पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों से तेंदूपत्ता खरीदकर ले जाते हैं, जहां इसका उपयोग बीड़ी निर्माण में किया जाता है। विधायक जैन ने चिंता व्यक्त की कि इस प्रक्रिया में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोजगार मिलता है, जो देश विरोधी गतिविधियों को भी बढ़ावा दे सकता है।

इस संदर्भ में उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसी नीति बनाई जाए, जिससे बाहरी व्यापारियों को तेंदूपत्ता ऊँचे दामों पर बेचा जाए और स्थानीय बीड़ी व्यापारियों को यह सामग्री प्रचलित दरों पर उपलब्ध हो। इससे न केवल बुंदेलखंड के बीड़ी उद्योग को पुनर्जीवित किया जा सकता है, बल्कि देश विरोधी ताकतों को आर्थिक रूप से कमजोर भी किया जा सकता है।

विधायक जैन ने यह भी कहा कि वनवासी और आदिवासी समुदाय, जो तेंदूपत्ता संग्रहण में लगे हैं, उन्हें इस कार्य में चार गुना लाभ दिया जाना चाहिए, जिससे उन्हें बेहतर रोजगार मिल सके और वे अपराध या अवांछित गतिविधियों की ओर आकर्षित न हों।

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने विधायक जैन की बातों को गंभीरता से सुना और इन विषयों पर यथोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। यह भेंट न केवल सामाजिक पुनर्वास के प्रयासों को बढ़ावा देने वाली थी, बल्कि स्थानीय व्यापार और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भी एक सकारात्मक पहल साबित हुई।

ब्यूरो रिपोर्ट रिपब्लिक सागर मीडिया !

संवाददाता – अर्पित सेन
7806077338, 9109619237

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *