कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचपुरा गांव में शादी का झांसा देकर 2.15 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित आजाद दुबे ने बुधवार को कटनी एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

आजाद दुबे के अनुसार, उमरिया जिले के पाली निवासी राजेश पांडे ने 12 दिसंबर 2024 को अपनी बेटी की शादी उनके बेटे अजय दुबे से तय की थी। 13 दिसंबर को बरीक्षा और तिलक की रस्में पूरी हुईं, और 16 दिसंबर को बारात की तारीख तय की गई थी। इस बीच राजेश ने शादी के बहाने 2.15 लाख रुपए यह कहकर ले लिए कि वह कुछ दिनों में लौटा देगा।
लेकिन लगभग एक माह बाद आजाद को जानकारी मिली कि राजेश पांडे ने अपनी बेटी की शादी कहीं और कर दी है। जब आजाद ने पैसे लौटाने की मांग की तो राजेश ने न सिर्फ मना कर दिया बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित ने पहले बरही थाने में और फिर 8 जुलाई को कटनी एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आजाद दुबे ने मामले में जल्द न्याय की मांग की है।