सागर कलेक्टर ऑफिस के बाहर बारिश में गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला तेज बारिश और आंधी से हुआ हादसा

Spread the love

सागर, 14 जून 2025।
शुक्रवार दोपहर सागर शहर में तेज बारिश और आंधी के चलते कलेक्टर कार्यालय के बाहर एक विशाल पेड़ गिर गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के वक्त उस मार्ग से कई वाहन और राहगीर गुजर रहे थे, लेकिन सौभाग्यवश किसी को गंभीर चोट नहीं आई। पेड़ गिरते ही मौके पर अफरातफरी मच गई और कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी बाधित रहा।

घटना कलेक्टर ऑफिस के मुख्य गेट के पास की है, जहां एक पुराना और बड़ा पेड़ बीते कुछ समय से झुका हुआ था। दोपहर करीब 3 बजे आई तेज आंधी और बारिश के बाद पेड़ की जड़ें कमजोर पड़ गईं और वह अचानक सड़क की ओर गिर पड़ा। पेड़ की चपेट में एक दोपहिया वाहन आ गया, जबकि पास से गुजर रहे एक कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगा दिए, जिससे एक गंभीर टक्कर टल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि पेड़ गिरने का समय कुछ सेकंड पहले या बाद होता, तो कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ हटाने का काम शुरू किया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग को साफ किया जा सका।

कलेक्टर कार्यालय आने-जाने वालों में इस घटना के बाद चिंता की लहर फैल गई है। कर्मचारियों और आम नागरिकों ने नगर निगम से अपील की है कि ऐसे जर्जर पेड़ों की समय रहते छंटाई या हटाने की कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि शहर में मॉनसून की पहली ही बारिश में कई स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में पुराने पेड़ों की जांच और छंटाई के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा।

हालांकि इस बार बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना एक चेतावनी है कि समय रहते सावधानी न बरती गई, तो भविष्य में इससे भी बड़े हादसे हो सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट रिपब्लिक सागर मीडिया !
7806077338, 9109619237

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *