सागर में एक खेत जुआ अड्डा बन गया था। रात की चादर के बीच बम्होरी तिराहा के पास बल्बों की रोशनी में ताश के पत्तों की सरसराहट चल रही थी। लेकिन जुआरियों की किस्मत की बाज़ी अचानक पलट गई। मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने वहां घेराबंदी कर दबिश दी।
आसपास का सन्नाटा पुलिस की आवाज़ से गूंज उठा। जैसे ही पुलिस ने अचानक दस्तक दी, जुआरियों के चेहरों पर दांव की जगह डर आ गया। भागते कदमों की भागदौड़ हुई, लेकिन पुलिस ने पीछा कर 7 जुआरियों को धर दबोचा। एक आरोपी अंधेरे की उंगलियां पकड़कर फिसल गया।

यह गिरफ्तारी लिस्ट, कोई फ़िल्मी गैंग नहीं, असली जुआ खिलाड़ी
पुलिस ने जिन 7 लोगों को पकड़ा, उनके नाम सामने आए हैं:
- योगेश पटेल, निवासी गोपालगंज
- महेंद्र चौहान, निवासी गोपालगंज
- विजय प्रजापति, निवासी काकागंज
- शंकरलाल तिवारी, निवासी इतवारी टौरी
- गुड्डू वाल्मीकि, निवासी पुरव्याऊ टौरी
- राहुल रजक, निवासी सूबेदार वार्ड
- राहुल प्रजापति, निवासी काकागंज वार्ड
इनके कब्जे से 13,850 रुपए नकद, एक लग्जरी थार कार और दो बाइकें बरामद हुईं। चमकते वाहन और फड़ती नकदी… पर किस्मत आज धोखा दे गई।
एक अजगर जैसा सवाल: भागा कौन?
पूछताछ में पकड़े गए जुआरियों ने बताया कि राहुल कुचबंदिया इनके साथ था और वही जुआ खिलवाने वाला था। जैसे चोर को अंधेरा छुपाता है, वैसे ही वह पुलिस को देखते ही भाग निकला। अब पुलिस उसकी तलाश में है।

थाने में चली पूछताछ, केस दर्ज
जुआरियों को थाने लाया गया, जहाँ उनका दांव अब बयानों में बदल गया। थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। रात की बाज़ी पुलिस ने जीत ली, और जुआरियों की किस्मत थाने की चारदीवारी में बंध गई।
ब्यूरो रिपोर्ट रिपब्लिक सागर मीडिया !
संवाददाता – अर्पित सेन
7806077338, 9109619237