भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत जिले में चल रहे एसआईआर (सर्वे ऑफ इंडिविजुअल रजिस्ट्री) सर्वे कार्य में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी आर ने बड़ी कार्रवाई की है।
सर्वे में विलंब और प्रगति शून्य पाए जाने पर तीन एसडीएम और 15 तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, वहीं तीन बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को निलंबित कर दिया गया है।

कारण बताओ नोटिस जारी किए गए अधिकारी:
- अनुविभागीय अधिकारी खुरई: श्री मनोज चौरसिया
- संयुक्त कलेक्टर एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी: श्रीमती आरती यादव
- अनुविभागीय अधिकारी सुरखी: श्री रोहित वर्मा
तहसीलदार:
अंबर पंथी, राकेश कुमार अहिरवार, कमलेश कुमार सतनामी, निर्मल सिंह राठौर, हरीश लालवानी, प्रीति रानी चौरसिया, प्रेम नारायण सिंह, राजेश कुमार पांडे, महेश दुबे, संदीप तिवारी, देवी प्रसाद चक्रबर्ती, मोहित जैन, ज्ञान चंद्र राय
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा में सर्वे कार्य पूरा करना अनिवार्य है, और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बीएलओ निलंबन
विधानसभा क्षेत्र सुरखी में मैपिंग और सर्वे के दौरान गंभीर लापरवाही पाए जाने पर तीन बूथ लेवल अधिकारी निलंबित किए गए:
- श्री देवेन्द्र चौरसिया, प्राथमिक शिक्षक – मतदान केंद्र क्रमांक 155, जैसीनगर
- श्री अरुण अहिरवार, शिक्षक – मतदान केंद्र क्रमांक 257, करैया
- कामता प्रसाद पटेल, सचिव – ग्राम कटंगी, मतदान केंद्र क्रमांक 193, सुरखी विधानसभा क्षेत्र
निर्वाचन अधिकारी द्वारा पहले नोटिस जारी किए जाने के बावजूद इन अधिकारियों की सर्वे डिजिटाइजेशन प्रगति शून्य पाई गई। कार्य में सुधार न होने पर यह कार्रवाई की गई।
नियमों का उल्लंघन
- अधिकारियों का कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन और अवचार (Misconduct) श्रेणी में पाया गया।
- निलंबन म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी आर ने जिले के सभी निर्वाचन संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एसआईआर सर्वे कार्य निर्धारित समय सीमा में तेजी और पूर्ण गंभीरता के साथ पूरा करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।