सानौधा थाने ने ग्राम खड़ेरा भान के पास एक खेत में चल रहे अवैध जुआकुच का भंडाफोड़ कर 9 आरोपियों को दबोचा। पुलिस ने मौके से 8 हजार 160 रुपये नकद, 8 मोबाइल फोन और 5 मोटरसाइकिलें भी जब्त कीं। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 3 हजार 160 रुपये बताई जा रही है। शिकायत पर प्रकरण संख्या 349/2025 के तहत धारा 13 (जुआ अधिनियम) में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा व एसडीओपी रहली प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर की नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :
सुनील पिता श्याम चरण चौरसिया, निवासी शाहपुर
जागीर पिता मजीद खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी खड़ेरा भान
कोमल पिता मंगल शर्मा, उम्र 28 वर्ष, निवासी खड़ेरा भान
सुनीत पिता सीताराम लोधी, निवासी भैसवाही
सरमन पिता थान सिंह लोधी, निवासी खिरिया खुर्द
रवि पिता हरी रैकवार, निवासी डुगासरा
अशोक पिता मुन्ना चौरसिया, निवासी शाहपुर
दिनेश पिता मुन्ना लाल चौरसिया, निवासी शाहपुर
मुकेश पिता प्रेम नारायण सेन, निवासी शाहपुर

अभियान के दौरान आरोपी मोबाइल टॉर्च जला कर रात में खेल रहे थे; सूचना मिलने पर कार्रवाई कर सभी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ जारी है और मामले में संभावित आपराधिक साजिश व नेटवर्क की छानबीन की जा रही है।
कार्रवाई में निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर सहित प्रआर. धरम दास, विष्णु प्रसाद, पुरूषोत्तम, राजेश पाण्डेय व आरक्षी प्रवीण, जगदीश, राजेन्द्र व देवेन्द्र की भूमिका सराहनीय रही।
सानौधा पुलिस ने कहा कि अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर अंकुश के लिए नियमित छापेमारी व अभियान आगे भी जारी रहेंगे।