सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में आज विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभाग के सभी जिलों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, नशामुक्ति केंद्र, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना, मुख्यमंत्री दिव्यांग विवाह योजना तथा दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना जैसे प्रमुख बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

संचालनालय भोपाल से संयुक्त संचालक सुश्री सुचित्रा तिर्की बेक, उप संचालक श्रीमती प्रमिला बाईकर, सहायक संचालक श्री भरत सिंह गौर सहित संभाग के सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह और पन्ना जिलों के अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री श्री कुशवाह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों से संबंधित सभी योजनाओं की प्रगति में तेजी लाई जाए। उन्होंने जिला छतरपुर के जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र तथा सागर जिले के विशेष विद्यालयों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए।

इसके अलावा विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में जिला स्तर पर आ रही समस्याओं के समाधान के लिए संचालनालय भोपाल को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। दिव्यांग पुनर्वास केंद्रों में सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निराकरण पर भी जोर दिया गया।
बैठक के अंत में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के संयुक्त संचालक डॉ. डी.एस. यादव ने मंत्री श्री कुशवाह का आभार व्यक्त किया और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद जताया।