स्वच्छता में फिर चमका खुरई — स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में देश में सातवां और राज्य में पहला स्थान हासिल!

Spread the love

नगर पालिका परिषद खुरई ने रचा नया कीर्तिमान, विधायक श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों की अहम भूमिका!”

खुरई ने एक बार फिर स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता और श्रेष्ठता को सिद्ध करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में राष्ट्रीय स्तर पर सातवां और राज्य स्तर पर नगर पालिका श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

यह उपलब्धि भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सर्वेक्षण में 50 हजार से 1 लाख की जनसंख्या वर्ग में की गई है, जिसमें नगर पालिका परिषद खुरई ने देशभर के नगरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह स्थान प्राप्त किया।


“क्लीन खुरई, ग्रीन खुरई” का सपना साकार

इस विशेष उपलब्धि के पीछे खुरई के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी की दूरदर्शिता, समर्पण एवं विकासशील नेतृत्व को अहम माना जा रहा है।
उनके प्रयासों से नगर पालिका को मिली—

  • आर्थिक मजबूती
  • बजट में वृद्धि
  • अत्याधुनिक मशीनरी व संसाधन
  • स्वच्छता वाहनों की सुविधा

इन सभी बिंदुओं ने मिलकर खुरई को एक संगठित, सक्षम और सजग नगर निकाय के रूप में स्थापित किया है। श्री सिंह के नेतृत्व में खुरई ने “जनभागीदारी” को स्वच्छता आंदोलन का मूल आधार बनाया, जिसके चलते हर नागरिक, जनप्रतिनिधि और स्थानीय संगठन ने सक्रिय भूमिका निभाई।


स्वच्छता में खुरई की निरंतर प्रगति

  • 2022: राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान, महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान
  • 2023: राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार
  • 2024-25: राज्य में प्रथम, देश में सातवां स्थान

यह लगातार तीसरा वर्ष है जब नगर पालिका परिषद खुरई ने स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी करते हुए सुनियोजित प्रयासों और सामूहिक भागीदारी से श्रेष्ठता हासिल की है।


नगरवासियों की जागरूकता बनी जीत की आधारशिला

खुरई की इस सफलता में यहां के नागरिकों की जागरूकता, स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग, और नगर पालिका की कड़ी मेहनत का भी बड़ा योगदान है। स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि नागरिक जिम्मेदारी बन चुकी है — यही खुरई की सबसे बड़ी ताकत है।


“खुरई का हर कोना बोले – स्वच्छता में देश को हमसे हो जलन!”

“क्लीन खुरई, ग्रीन खुरई — एक प्रेरणा, एक पहचान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *