सागर (मध्यप्रदेश), 2 जुलाई 2025 – जिले के रहली क्षेत्र में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खेत में बने पक्के मकान से करीब 7 लाख 30 हजार रुपए मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। कार्रवाई में करीब 18 ब्रांड की 86 पेटी शराब बरामद की गई है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।

मुखबिर की सूचना पर दी गई दबिश
जानकारी के अनुसार, बुधवार को आबकारी विभाग को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि सागर-जबलपुर बायपास के पास रहली क्षेत्र में एक खेत के अंदर बने पक्के मकान में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब स्टॉक की गई है। सूचना के बाद आबकारी विभाग ने तुरंत एक टीम गठित कर मौके पर रवाना किया।
टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर मकान को चारों ओर से घेर लिया और सघन तलाशी अभियान शुरू किया। जांच के दौरान मकान के अंदर अंग्रेजी शराब की भारी खेप बरामद की गई।
18 ब्रांड की शराब, व्हिस्की से लेकर बीयर तक
छापेमारी के दौरान टीम ने व्हिस्की, वोडका, बीयर समेत करीब 18 ब्रांड की कुल 86 पेटियां जब्त कीं। इनकी अनुमानित बाजार कीमत 7 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। बरामद की गई शराब को एक लोडिंग वाहन की मदद से आबकारी कार्यालय पहुंचाया गया।

आरोपी गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
कार्रवाई के दौरान मौके से लक्ष्मीकांत अहिरवार नामक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। आबकारी विभाग के एसआई सियाराम चौधरी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उससे यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि शराब कहां से लाई गई थी और किन-किन लोगों को इसकी सप्लाई की जा रही थी।
दमोह और रायसेन से हो रहा है अवैध शराब का परिवहन
एसआई चौधरी ने बताया कि जिले में इस समय दमोह और रायसेन जिलों से अवैध शराब के परिवहन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसी के तहत विशेष सतर्कता बरती जा रही है और लगातार छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है।

आगे की जांच जारी
आबकारी विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि इस शराब का नेटवर्क कितना बड़ा है और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। विभाग का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए सघन जांच अभियान जारी रहेगा।
रहली क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि प्रशासन अवैध शराब कारोबार पर लगाम कसने के लिए पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।
ब्यूरो रिपोर्ट रिपब्लिक सागर मीडिया !
संवाददाता – अर्पित सेन
7806077338, 909619237