सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 13 बसों की जांच !

Spread the love

सड़क सुरक्षा के तहत सागर जिले में शहरी क्षेत्र एवं बम्होरी तिराहा मार्ग पर क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई सुबह 10 बजे से शाम तक चली, जिसमें यात्री बसों और अन्य वाहनों की गहन जांच की गई।

जांच के दौरान 13 यात्री बसों में फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, एचएसआरपी प्लेट, वैध ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। नियमों के उल्लंघन पर 11 बसों से ₹21,000 का जुर्माना वसूला गया। वहीं, एक यात्री बस से ₹63,000 कर जमा कराया गया। इसके अलावा एक ट्रक को ₹1 लाख कर बकाया होने पर जब्त किया गया।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) सागर ने बताया कि यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने सभी वाहन स्वामियों को चेतावनी दी है कि वाहन संचालन के दौरान अपने वाहन से संबंधित सभी वैध दस्तावेज — बीमा, फिटनेस, परमिट, पंजीयन कार्ड, हेवी लाइसेंस, टैक्स प्रमाण पत्र और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र — अनिवार्य रूप से साथ रखें।

आरटीओ ने यह भी निर्देश दिए कि यात्री बसों में आपातकालीन द्वार के पास लगी सीटों को शीघ्र हटाया जाए, ताकि दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षित निकासी संभव हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में जांच के दौरान यदि कोई अनियमितता पाई गई, तो संबंधित वाहन स्वामियों पर कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान से परिवहन विभाग ने यह संदेश दिया कि यातायात नियमों का पालन ही सड़क सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *