विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की माताजी को दी श्रद्धांजलि !

Spread the love

सागर/नरसिंहपुर, 04 अक्टूबर 2025।
नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने शनिवार को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव पहुंचकर मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल तथा पूर्व राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटेल की पूज्य माताजी श्रीमती यशोदा पटेल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
विधायक लारिया ने स्व. यशोदा पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।


🕊️ श्रद्धा, संवेदना और स्मरण का क्षण

इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि—

“श्रीमती यशोदा पटेल एक संस्कारवान, सरल और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थीं। उन्होंने अपने पुत्रों में राष्ट्रसेवा और समाज के प्रति समर्पण के संस्कार दिए हैं। उनके निधन से समाज ने एक आदर्श मातृ स्वरूप को खो दिया है।”

उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।


🙏 दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि

गोटेगांव स्थित आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विधायक लारिया ने मंत्री प्रहलाद पटेल और उनके परिवार से मुलाकात कर व्यक्तिगत रूप से शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि—

“परिवार ने जिस धैर्य और गरिमा के साथ इस कठिन समय का सामना किया है, वह अनुकरणीय है। समूचा प्रदेश उनके दुख में सहभागी है।”


👥 जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति

इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इनमें प्रभुदयाल पटेल, चैन सिंह ठाकुर, सौरभ केशरवानी, सोहन लोधी, ऑफिसर यादव, गोकुल सिंह ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता व नागरिक मौजूद रहे।
सभी ने दो मिनट का मौन रखकर स्व. यशोदा पटेल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

ब्यूरो रिपोर्ट रिपब्लिक सागर मीडिया
संवाददाता – अर्पित सेन
7806077338, 9109619237

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *