सागर। कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार दीपावली पर्व के मद्देनज़र जिलेभर में पटाखों के अवैध भंडारण एवं बिक्री पर निगरानी के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। उन्हीं निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को गढ़ाकोटा नगर में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने रहवासी क्षेत्रों में औचक जांच अभियान चलाया।

एसडीएम रहली श्री कुलदीप पाराशर के मार्गदर्शन और तहसीलदार श्री रमेश दुबे के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान नगर के रहवासी क्षेत्र में कुल पाँच स्थानों पर जांच की गई। इनमें से तीन स्थानों पर अवैध रूप से पटाखों का भंडारण पाया गया। टीम ने मौके से भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पूरी तरह से संयुक्त प्रयास से की गई, जिसमें तहसीलदार गढ़ाकोटा, थाना प्रभारी गढ़ाकोटा, राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीमें शामिल रहीं। जब्त किए गए पटाखों की मात्रा और मूल्य का आंकलन किया जा रहा है।

कलेक्टर संदीप जी.आर. ने पूर्व में ही सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी परिस्थिति में रहवासी क्षेत्रों में पटाखों का भंडारण या वितरण नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे आगजनी और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग कर ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
प्रशासन की इस तत्पर कार्रवाई से नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जागरूकता बढ़ी है तथा रहवासी क्षेत्रों में पटाखा भंडारण करने वालों में हड़कंप मच गया है।