संचालनालय के निर्देशानुसार आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 में सागर संभाग (दमोह, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं सागर) की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई विधाओं में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 17 और 18 नवंबर को भोपाल स्थित रविंद्र भवन में आयोजित हुई, जिसमें सागर संभाग की युवा प्रतिभाओं ने कुल 07 विधाओं — लोकगीत, लोकनृत्य, कहानी, कविता, भाषण, पेंटिंग एवं विज्ञान मेला में भागीदारी की।

लोकगीत, लोकनृत्य, विज्ञान मेला और कविता — चार विधाओं में बाजी मारी
कार्यक्रम के दौरान सागर संभाग के लोकगीत, लोकनृत्य, विज्ञान मेला और कविता लेखन के प्रदर्शन ने अतिथियों और निर्णायकों का मन मोह लिया।
- इन चारों विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
- जबकि कहानी लेखन में सागर संभाग ने तृतीय स्थान हासिल किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को माननीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में चमके ये प्रतिभागी
कविता लेखन — प्रथम स्थान
- नकुल तिवारी
विज्ञान मेला — प्रथम स्थान
- समीर अहिरवार
लोकगीत दल — प्रथम स्थान
केशराज बंसल, संजय कोरी, ओम भट्ट, आदित्य सिंह दांगी, यश पाठक, गोलू कुशवाहा, विधान चौबे, हिमांशु खरारे, साक्षी पटेरिया और शिवांगी पाठक
लोकनृत्य दल — प्रथम स्थान
अंशुल आठ्या, अनिकेत आठ्या, बालकिशन चढ़ार, विक्रम चढ़ार, आलोक आठ्या, यशवर्धन आठ्या, शुभम बंसल, दुर्गेश्वरी लोधी, सुष्मिता कुर्मी और तनिषा ठाकुर
कहानी लेखन — तृतीय स्थान
- मायरा सिंघानिया
पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताओं में भी संभाग के प्रतिभागियों ने प्रभावशाली और सराहनीय प्रदर्शन किया।
उत्कृष्ट मार्गदर्शन और प्रोत्साहन
सभी प्रतिभागियों ने श्रीमती अंजली सिंह ठाकुर और श्री भीकम पटेल के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी (प्रभारी) श्री प्रदीप सिंह रावत ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए चयन
राज्य स्तर पर विजयी प्रतिभागी अब दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में सागर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिससे संभाग के युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।