जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता यादव ने एक नई मिसाल कायम की है। उन्होंने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 80 बेरखेड़ी सुवंश के सभी 862 मतदाताओं की मैपिंग, गणना पत्रक भरवाने और उनके डिजिटाइजेशन का कार्य समय सीमा से पूर्व 100% पूरा कर जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने की सराहना
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी. आर. ने इस उपलब्धि के लिए श्रीमती सुनीता यादव को बधाई देते हुए कहा कि यह कार्य सभी बूथ लेवल अधिकारियों के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा—
“कोई भी कार्य असंभव नहीं होता, आवश्यकता होती है लगन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की। सुनीता यादव ने यह सिद्ध कर दिखाया है।”

निर्वाचन अधिकारियों के मार्गदर्शन में सफलता
श्रीमती सुनीता यादव ने बताया कि यह उपलब्धि कलेक्टर के मार्गदर्शन तथा निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी श्री अमन मिश्रा के नेतृत्व में संभव हो पाई। उन्होंने बताया कि उनके बूथ पर कुल 862 मतदाताओं के गणना पत्रक वितरित किए गए तथा सभी को पूरा कर उनका डिजिटल एडिशन (Digitization) कराया गया।
सुपरवाइजर का भी रहा पूरा सहयोग
डिजिटाइजेशन कार्य को सफलतापूर्वक पूरा कराने में सुपरवाइजर डॉ. अंजना पाठक, प्राचार्य—गवर्नमेंट हाई स्कूल कुडारी का भी पूरा योगदान रहा। उनकी निगरानी व मार्गदर्शन में कार्य समयसीमा से पहले पूरी तरह पूर्ण किया गया।