मोतीनगर पुलिस ने 94 लीटर अंग्रेजी शराब और ओमनी कार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार !

Spread the love

थाना मोतीनगर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलायी जा रही विशेष मुहिम के तहत अवैध हथियार और शराब विक्रय पर प्रभावी कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत और उनकी टीम ने 18 नवंबर 2025 को निर्णायक कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मुखबिर से मिली सूचना पर घेराबंदी

सूचना के अनुसार रजौआ से शहर की ओर एक स्लेटी रंग की ओमनी कार अवैध शराब ले जा रही थी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मोतीनगर ने तुरंत हमराह स्टाफ के साथ रजौआ रोड स्थित बालाजी मंदिर के पास घेराबंदी की। कुछ समय बाद संदिग्ध वाहन दिखाई दिया, जिसे रोक लिया गया।

आरोपी और उनकी पहचान

वाहन में तीन व्यक्ति बैठे मिले, जिन्होंने अपना नाम बताया:

  1. अंकुर पिता नंदकिशोर यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी रामबाग मंदिर बड़ा बाजार, सागर
  2. प्रवीण पिता रामदीन सोनी, उम्र 25 वर्ष, निवासी रिमझिरिया गोपालगंज, सागर
  3. परख पिता अवनीश कुमार शुक्ला, उम्र 28 वर्ष, निवासी मोहननगर वार्ड, सागर

तलाशी में 94 लीटर शराब बरामद

संदिग्ध वाहन की तलाशी लेने पर पीछे की सीट पर रखे 05 बैग मिले। बैग खोलकर जांच की गई तो विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसमें शामिल हैं:

  • इम्पीरियल ब्लू बॉटल/हाफ
  • रॉयल स्टैग विस्की के पाव/बॉटल
  • मैक्डॉवेल नं.01 रम के हाफ
  • ब्लैक बकार्डी की बॉटल
  • सीट के नीचे रखे 03 कार्टून में ओल्ड मॉन्क के पाव

कुल बरामद शराब की मात्रा 94 लीटर थी, जिसकी कीमत लगभग 1,00,000 रुपये बताई जा रही है।

ओमनी कार भी जब्त

अधिक मात्रा में शराब के परिवहन/भंडारण का लाइसेंस न होने पर परिवहन में प्रयुक्त ओमनी कार क्रमांक MP 32 BC 0366, जिसकी कीमत लगभग 1,00,000 रुपये है, भी जब्त कर ली गई।

आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें मौके से गिरफ्तार कर थाना मोतीनगर लाया गया। प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम

इस कार्रवाई में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा:

  1. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर
  2. परिवीक्षाधीन उपनिरीक्षक जयसिंह
  3. प्रआर नदीम शेख
  4. आर पवन
  5. आर लखन
  6. आर चंदन
  7. आर गुड्डू शर्मा

थाना मोतीनगर पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की सक्रियतापूर्ण कार्रवाई न केवल अवैध शराब विक्रय और तस्करी पर अंकुश लगाती है, बल्कि नागरिकों के लिए सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *