सागर पुलिस ने गुजरात से दो नाबालिक बच्चियों को सुरक्षित बरामद किया, अपहर्ताओं को गिरफ्तार !

Spread the love

सागर जिले के थाना विनायका पुलिस ने दो नाबालिक बच्चियों को गुजरात राज्य से सुरक्षित बरामद कर अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई “मुस्कान अभियान” के तहत की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपहर्ताओं की तत्परता से गिरफ्तारी के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।

प्रकरण क्रमांक (1)

दिनांक 03.09.2024 को एक फरियादी ने थाना विनायका में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। इस पर थाना विनायका में अपराध क्रमांक 93/24, धारा 137(2) BNS पंजीबद्ध किया गया और विवेचना शुरू की गई।

प्रकरण क्रमांक (2)

दूसरी घटना दिनांक 21.09.2025 की है, जब एक अन्य फरियादी ने अपनी नाबालिक बच्ची के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके आधार पर थाना विनायका में अपराध क्रमांक 97/25, धारा 137(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।

गुजरात से बच्चियों की बरामदगी और अपहर्ताओं की गिरफ्तारी

थाना विनायका की विशेष टीम गुजरात रवाना हुई।

  • अपराध क्रमांक 97/25: आरोपी गोविंद सेन पिता सुंदरलाल सेन, उम्र 31 वर्ष, निवासी झीकनी बरोदिया, थाना बांदरी, सागर को जिला मोरबी, गुजरात से गिरफ्तार किया गया।
  • अपराध क्रमांक 93/24: विधि उल्लंघन कर्ता बालक को जिला भुज, गुजरात से बरामद किया गया।

कानूनी कार्यवाही

  • गोविंद सेन को दिनांक 19.11.2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ उसे धारा 137(2), इज़ाफा धारा 87, 65(1) BNS, 4(2), 5L/6 POCSO Act के तहत उप-जेल बंडा में निरुद्ध किया गया।
  • विधि उल्लंघन कर्ता बालक को किशोर न्याय बोर्ड सागर में पेश किया गया और धारा 137(2), इज़ाफा धारा 87, 64(2) M BNS, 5L/6 POCSO Act के तहत किशोर संप्रेषण गृह सागर में निरुद्ध कराया गया।

नेतृत्व और टीम कार्य

इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – श्री संजीव उईके तथा एस.डी.ओ.पी. बंडा – श्री प्रदीप वाल्मीकि का कुशल मार्गदर्शन रहा।

कार्यवाही में थाना प्रभारी विनायका उ.नि. भूपेन्द्र विश्वकर्मा और उनके स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा:

  1. प्रधान आरक्षक 769 जयपाल सिंह घोष
  2. आरक्षक 189 बादल यादव
  3. आरक्षक 638 सोमेश मिश्रा
  4. म.आ. 517 राखी पाटकार
  5. म.आ. 1525 प्रियंका ठाकुर
  6. नगर सैनिक 305 दुखराज यादव

सागर पुलिस का संदेश

सागर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु सदैव तत्पर है। मुस्कान अभियान जैसी पहल के माध्यम से नाबालिगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिकता है।

सागर पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि हर प्रकार के अपहरण एवं बाल सुरक्षा मामलों में वह त्वरित और निर्णायक कार्यवाही करती है, जिससे अपराधियों को गिरफ्तार कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *