जिले के सीहोरा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई दिशा देने के उद्देश्य से जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने गुरुवार को 2 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की बड़ी घोषणा की। उन्होंने सीहोरा का दौरा किया और सर्वप्रथम छह दिनों से चल रही भागवत कथा में शामिल होकर गुरूजी का आशीर्वाद लिया तथा क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं।

दौरे के दौरान अनुसूचित जाति कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने क्षेत्र में निर्माणाधीन पुलिस चौकी के स्थान को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि वहां संत रविदास मंदिर है, जिसे यथावत रखा जाए। राजपूत ने आश्वस्त किया कि मंदिर आस्था का केंद्र है, और विकास एवं सुरक्षा—दोनों को ध्यान में रखकर ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने तत्काल मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से फोन पर चर्चा कर ग्रामीणों की मांगों पर सकारात्मक पहल की।

घोषित विकास कार्यों में धसान नदी पर घाट निर्माण हेतु 25 लाख, मुक्तिधाम निर्माण के लिए 10 लाख, बस स्टैंड निर्माण हेतु 6 लाख, मंगल भवन हेतु 25 लाख, पंचायत भवन नवीनीकरण के लिए 6 लाख, खेल मैदान के लिए 50 लाख तथा आंतरिक मार्गों में सीसी रोड एवं नाली निर्माण हेतु 20 लाख रुपये शामिल हैं। साथ ही 2 स्टॉप डेमों के अधूरे कार्य पूरे करने की भी सहमति दी गई।

विधानसभा चुनाव से पहले भेजी गई वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिए उपयुक्त स्थल पर अवैध कब्जे के कारण चबूतरा नहीं बन पाया था। इस संबंध में हीरा सिंह राजपूत ने एसडीओ प्रजापति सहित अन्य अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया और आश्वस्त किया कि शीघ्र ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र पप्पू राय, जिला क्षत्रिय समाज अध्यक्ष नीरज सिंह नयाखेड़ा, सरपंच उदय लोधी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।