थाना केंट क्षेत्र में 17 नवंबर को हुए अंधेकत्ल की गुत्थी को पुलिस ने महज़ तीन दिनों में सुलझाते हुए बड़ा खुलासा किया है। गोवर्धन अलाइमेंट शॉप के पास गाड़ी की सर्विसिंग के दौरान दीपचंद्र साहू की अज्ञात हमलावर द्वारा हत्या कर दी गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, एएसपी लोकेश सिन्हा और सीएसपी ललित कश्यप ने तुरंत आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

थाना केंट पुलिस ने 500 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले, वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए और विस्तृत पूछताछ की। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि मृतक के वाहन मालिक अनिल खटीक ने अपने रिश्तेदार सुरेंद्र उर्फ मुल्ली खंगार को ₹50,000 की सुपारी दी थी, जिसमें ₹17,000 का भुगतान हो चुका था।

पुलिस ने 6 वयस्क व 2 बालकों सहित कुल आठ आरोपियों—निखिल रैकवार, बड्डे उर्फ जय अहिरवार, कार्तिक रैकवार, समीर अहिरवार सहित अन्य को गिरफ्तार किया। सभी ने पैसों के लालच में रेकी कर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल, एक धारदार हथियार और मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी रोहित डोंगरे सहित साइबर सेल व पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।