खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घौरट, घांगर और बरोदिया बामन में कुल 75 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिला पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज भूपेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। तीनों ग्रामों में 25-25 लाख रुपये के नवीन सामुदायिक भवन बनेंगे, जिससे ग्रामीणों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

जनसमूह को संबोधित करते हुए श्रीमती सरोज भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में खुरई क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। पंचायत भवन, चबूतरा, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, अस्पताल से लेकर हनुमान मंदिर और खेल मैदानों तक कई निर्माण कार्य सम्पन्न हो चुके हैं। बच्चों को साइकिल वितरण और मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि देकर शिक्षा को बढ़ावा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं के नाम अपडेट कर सभी को योजना का लाभ दिलाया गया है। राशि बढ़ाकर 1500 रुपये मासिक कर देने से बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ चुका है तथा धार्मिक स्थलों के विकास में भी महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं।

कार्यक्रम में सरपंचों, जनप्रतिनिधियों, महिला समूहों, शिक्षकों एवं तीनों ग्रामों के सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही। ग्रामवासियों ने विकास कार्यों के लिए विधायक भूपेन्द्र सिंह एवं श्रीमती सरोज भूपेन्द्र सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।