खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए जिला पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज भूपेन्द्र सिंह ने मंगलवार को ग्राम खिरियाशंकर, नाउढाना तथा सेमरा अटा में कुल 85 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया।

ग्राम खिरियाशंकर में 25 लाख रुपये लागत का सामुदायिक भवन, ग्राम नाउढाना में 25 लाख रुपये लागत का सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि-पूजन तथा ग्राम सेमरा अटा में 35 लाख रुपये लागत से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया गया।
“पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास” — सरोज भूपेन्द्र सिंह
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रीमती सरोज भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई क्षेत्र में विकास कार्यों की यह श्रृंखला पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की दूरदर्शी सोच और अथक प्रयासों का परिणाम है।

उन्होंने कहा—
“आज खिरियाशंकर और नाउढाना में सामुदायिक भवनों का भूमि-पूजन तथा सेमरा अटा में सीसी रोड का लोकार्पण किया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र में नवीन पंचायत भवन, चबूतरा निर्माण, हनुमान मंदिर, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल भवन, अस्पताल सहित कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए गए हैं।”
खेल मैदान, शिक्षा और छात्र हितों पर विशेष जोर
पूर्व उपाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में खेल मैदानों का निर्माण कराया गया है ताकि बच्चे-बच्चियां खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें और क्षेत्र का नाम रोशन करें।

उन्होंने कहा—
“बेटा-बेटियों को साइकिल वितरित की गई जिससे दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थियों को सुविधा मिली। मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप तथा स्कूटी के लिए राशि प्रदान की गई। हम सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
लाड़ली बहना और लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ अब सभी पात्र बहनों तक
कार्यक्रम में श्रीमती सरोज सिंह ने बताया कि लाड़ली बहना योजना में जिन बहनों के नाम छूट गए थे, उन्हें अब योजना में शामिल कर दिया गया है।
उन्होंने कहा—
“योजना की राशि अब बढ़ाकर 1500 रुपये मासिक कर दी गई है। इससे बहनें आर्थिक रूप से सक्षम बन रही हैं। वहीं, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ 1 लाख 43 हज़ार रुपये की राशि भी प्राप्त होती है।”
सड़क निर्माण से गाँवों में हुआ बड़ा परिवर्तन
उन्होंने कहा कि खुरई क्षेत्र में हर गाँव तक सड़कों का जाल बिछा दिया गया है।
“ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जहाँ सड़क न बनी हो। धार्मिक क्षेत्र में भी व्यापक कार्य हुए हैं — मंदिरों का निर्माण, जीर्णोद्धार और भागवत कथाओं का आयोजन लगातार कराया जा रहा है।”
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भारी उपस्थिति
कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रमुख उपस्थितगण—
- श्रीमती मीना देवी कुशवाहा (अध्यक्ष, नप)
- अरविंद सिंह (अध्यक्ष, भाजपा)
- बलवीर सिंह राजपूत (जनपद अध्यक्ष)
- जगपाल सिंह (मंडल उपाध्यक्ष)
- राजपाल सिंह
- गोलू राय
- रहीश राम
- राघवेंद्र यादव
- देवेंद्र सिंह (मंडल महामंत्री)
- मयंक, रूपेश राज बुंदेला (सरपंच)
- रितेश राजा (सचिव)
- लल्लू राजा (सरपंच, कुआखेड़ा)
- महादेव (जनपद सदस्य)
- श्रीमती क्रांति बाई लोधी (सरपंच)
- महेंद्र यादव
- सचिन साहू
- सुरपाल यादव
- कई ग्राम पंचायत पदाधिकारी
- भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन
कार्यक्रम का संचालन संजय शास्त्री ने किया तथा आभार सुधीर जैन ने व्यक्त किया।