नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने “एक पेड़, मां के नाम” अभियान के तहत किया पौधा रोपण !

Spread the love

पचमढ़ी, 14 जून 2025

भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश द्वारा पचमढ़ी में आयोजित तीन दिवसीय सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग में नरयावली विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने प्रथम दिन विशेष भावनात्मक पहल के तहत सहभागिता निभाई। प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन “एक पेड़, मां के नाम” अभियान के अंतर्गत उन्होंने अपनी माताजी की पुण्य स्मृति में पौधारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधायक लारिया द्वारा किया गया यह कार्य न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक पहल है, बल्कि पारिवारिक मूल्यों एवं भावनात्मक जुड़ाव को भी उजागर करता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “एक वृक्ष केवल हरियाली नहीं, बल्कि जीवन की सांसें है। जब उसे मां के नाम समर्पित किया जाता है, तो वह श्रद्धा, सेवा और कर्तव्य का प्रतीक बन जाता है।”

प्रशिक्षण वर्ग के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा भाजपा की विचारधारा, संगठनात्मक मजबूती, नीति-निर्माण और जनसेवा के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की जा रही है। विधायक लारिया ने इस अवसर पर कहा कि प्रशिक्षण वर्ग जैसे आयोजन पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को मार्गदर्शन और ऊर्जा प्रदान करते हैं।

उनके पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी उपस्थिति दर्ज की और “एक पेड़, मां के नाम” अभियान को सफल बनाने हेतु पौधे लगाए। पर्यावरण संरक्षण के इस अनूठे संकल्प को सभी ने सराहा और इसे एक प्रेरणास्पद पहल बताया।

प्रशिक्षण, सेवा और संवेदना का संगम
यह प्रशिक्षण वर्ग केवल राजनीतिक दृष्टिकोण का मंच नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और राष्ट्र निर्माण की दिशा में पार्टी की संकल्पबद्धता का प्रमाण है। विधायक लारिया की यह पहल आने वाले समय में जनप्रतिनिधियों को न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाएगी, बल्कि अपनी परंपराओं, माता-पिता और संस्कारों से जोड़ने का भी कार्य करेगी।


ब्यूरो रिपोर्ट रिपब्लिक सागर मीडिया !
7806077338, 9109619237

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *