गौरझामर थाने की बड़ी कार्रवाई: 45 प्रकरणों वाला लिस्टेड अपराधी विजय दांगी गिरफ्तार !

Spread the love

घर में घुसकर की थी मारपीट और बाइक छीनने की कोशिश

सागर, 5 जुलाई 2025।
गौरझामर थाना पुलिस ने एक बार फिर गंभीर आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति पर शिकंजा कसते हुए क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने और बाइक छीनने की कोशिश करने वाले विजय दांगी नामक आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी के खिलाफ थाने में 45 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जो उसकी आपराधिक मानसिकता को दर्शाता है।

जबरन घर में घुसा, पैसे मांगे और की मारपीट

गौरझामर क्षेत्र निवासी पुष्पेंद्र सिंह दांगी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 36 वर्षीय विजय दांगी, निवासी ग्राम सरखेड़ा, बीते दिनों उसके घर में जबरन घुस आया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब फरियादी ने पैसे देने से इंकार किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी।

बुजुर्ग माता-पिता को भी नहीं बख्शा

घटना के दौरान जब फरियादी की मां संगीता दांगी और पिता चंद्रभान सिंह बीच-बचाव करने पहुंचे, तो विजय ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार और हाथापाई की। आरोप है कि उसने दोनों पर शारीरिक हमला कर चोटें पहुंचाईं। यही नहीं, हमले के बाद आरोपी ने घर के आंगन में खड़ी बाइक को जबरन छीनने का प्रयास भी किया।

पुलिस ने दबिश देकर दबोचा

थाना प्रभारी नसीर फारूकी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम सरखेड़ा में दबिश दी और विजय दांगी को गिरफ्तार कर थाने लाया

आदतन अपराधी, थाने का लिस्टेड बदमाश

थाना प्रभारी ने बताया कि विजय दांगी एक लिस्टेड अपराधी है और गौरझामर थाना क्षेत्र में उसकी आपराधिक गतिविधियों का लंबा इतिहास रहा है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, गालीगलौज, बलवा, चोरी और शांति भंग जैसे कुल 45 मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं।

पूछताछ जारी, अन्य मामलों में खुलासे की संभावना

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता की भी जांच कर रही है। थाना पुलिस का मानना है कि विजय दांगी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध की रोकथाम में मदद मिलेगी और अन्य संगठित अपराधों की भी परतें खुल सकती हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट रिपब्लिक सागर मीडिया !

संवाददाता – अर्पित सेन
7806077338, 9109619237

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *