जबलपुर के आधारताल क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में कोका-कोला कंपनी के 20 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब कर्मचारी फैक्ट्री जाने के लिए बस में सवार थे और बस जैसे ही आधारताल रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तभी एक ट्रक जो धर्मकांटा में तौल के लिए रिवर्स कर रहा था, उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से तीन गंभीर घायलों को निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।

आधारताल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस और ट्रक को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि घटना में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन कई लोगों को चोटें आई हैं। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
घायलों का कहना है कि बस की गति अधिक नहीं थी, फिर भी हादसा कैसे हुआ, यह समझ से परे है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच कर रही है।
Ask ChatGPT