राजस्थान के सांवरिया सेठ मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार मंगलवार रात राजगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विदिशा जिले के इमालिया निवासी गोविंद सिंह राजपूत अपने परिवार के साथ कार से लौट रहे थे। NH-52 पर जालपा माता मंदिर की पहाड़ी से आगे देवगढ़ गांव के पास सड़क पर बने गहरे गड्ढे में कार का टायर उतरने से संतुलन बिगड़ गया। बारिश के कारण गड्ढा पानी से भरा हुआ था, जिससे कार बेकाबू होकर लगभग 10 फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गई।

कार में गोविंद सिंह के साथ उनके भाई शिवम, मां नीलम देवी, पत्नी अदिति और बेटी सोभांजलि सवार थीं। हादसे के बाद गोविंद और शिवम ने साहस का परिचय देते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। सौभाग्य से किसी को गंभीर चोट नहीं आई, हालांकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

गोविंद सिंह ने कहा, “गड्ढा पानी में छिपा था, जिससे टायर उतरते ही कार पलट गई। ईश्वर की कृपा से जान बच गई।” हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क सुधार की मांग की। गुरुवार को प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर गड्ढों में मुरम डालकर अस्थायी रूप से मरम्मत कराई।