आदिवासी जमीनों पर अवैध कब्जों की जांच करेगा शासन !

Spread the love

सागर जिले की मालथौन तहसील में आदिवासी वर्ग की जमीनों पर अवैध कब्जों और नियम विरुद्ध खरीद-ब्रिकी की जांच शासन स्तर से कराई जाएगी। यह घोषणा विधानसभा में पूर्व गृहमंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की ध्यानाकर्षण सूचना पर चर्चा के दौरान राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने की।

श्री भूपेन्द्र सिंह ने सदन को अवगत कराया कि मालथौन, गंगऊ, अंडेला, बघोनिया सहित कई गांवों में अनुसूचित जनजाति की लगभग 500 एकड़ जमीन दबंगों द्वारा कब्जा कर नियमों के विरुद्ध रजिस्ट्री करा ली गई है। कब्जाधारियों की प्रताड़ना से तंग आकर एक आदिवासी युवक नीलेश ने आत्महत्या भी की है।

राजस्व मंत्री ने बताया कि प्रकरणों में पुलिस एफआईआर दर्ज कर चुकी है और एक व्यक्ति जेल में है। साथ ही शासकीय भूमि पर कब्जा हटाकर नगरपालिका को सौंपी गई है। मंत्री ने सदन में आश्वस्त किया कि एक उच्च अधिकारी को भेजकर समस्त मामलों की जांच कर एक माह के भीतर कार्यवाही की जाएगी। इस आश्वासन पर विधायक श्री सिंह ने मंत्री का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *