मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 2 अगस्त को सागर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे प्रातः 11 बजे सागर पहुंचकर स्वास्थ्य क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल सर्वप्रथम प्रातः 11 बजे जिला चिकित्सालय परिसर में 100 बिस्तरीय नवीन महिला एवं नवजात शिशु चिकित्सा विभाग (एमसीएच विंग) का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात वे शासकीय बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में प्रस्तावित 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक का भूमिपूजन करेंगे, जिससे गहन चिकित्सा सेवाओं में जिले को नई दिशा मिलेगी।
दोपहर 12:30 बजे वे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चितौरा का लोकार्पण करेंगे और दोपहर 2 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ाकोटा में डायलिसिस मशीन की सेवा का शुभारंभ करेंगे। यह सुविधा गंभीर किडनी मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी।
श्री शुक्ल के दौरे से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में नए आयाम जुड़ेंगे और आमजन को बेहतर उपचार सुविधा सुलभ होगी।
Ask ChatGPT